भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने दिव्यांगों के लिए “सांसद खेल महोत्सव” का किया शुभारंभ

Ghaziabad news भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फिटनेस को प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पारंपरिक और आधुनिक खेल दोनों को बढ़ावा देता है और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने शनिवार को आशा विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य खेल संस्कृति, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल का विकास करना और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है। इस दौरान कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट में उम्दा प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में आशा विद्यालय की प्रधानाचार्य मोहनी सैमसन एवं अन्य शिक्षकों ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सांसद खेल महोत्सव के संयोजक पप्पू पहलवान, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंद किशोर गुर्जर, महापौर सुनीता दयाल, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा समेत पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें