Greater Noida News । वरिष्ठ कोषाधिकारी गौतम बुद्ध नगर शिखा गुप्ता ने जिले के सभी पेंशनर्स को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पेंशनर्स अब साल में एक बार जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में प्रस्तुत करने की सुविधा का लाभ मोबाइल या आॅनलाइन माध्यम से भी ले सकते हैं। यह प्रमाण पत्र अगले एक वर्ष तक मान्य रहता है।
शिखा गुप्ता ने बताया कि पेंशनर अब कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए बिना अपनी बैंक शाखा के माध्यम से, कोषागार में स्वयं जाकर अथवा जीवन प्रमाण पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए अपने निवास से प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के माध्यम से पेंशनर अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी, पेंशन भोगी का नाम, पेंशन का प्रकार (सर्विस/फैमिली पेंशन), स्वीकर्ता प्राधिकारी, संवितरण एजेंसी, कोषागार एजेंसी, पीपीओ संख्या, बैंक खाता व आईएफएससी कोड, साथ ही बायोमेट्रिक/फेस आईडी जैसी जानकारी भरकर आसानी से जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
रिटायर्ड लोगों के लिए ख़ुशख़बरी: पेंशनर्स अब मोबाइल से भी बना सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

