दादरी । यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन ने बुधवार को मोहन स्वरूप अस्पताल, दादरी में अपनी विशेष कार्डियक ओपीडी सेवाओं की शुरूआत की। यह ओपीडी मोहन स्वरूप अस्पताल के सहयोग से शुरू की गई है। शुभारंभ अवसर पर डॉ. कृष्ण यादव (सीनियर कंसलटेंट-कार्डियोलॉजी), डॉ. अनिल कुमार (सी.ओ.ओ यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ. पी. के. धवन (मेडिकल सुपरिटेंडेंट-मोहन स्वरूप अस्पताल), ट्रस्टी संजय गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधाएं
कार्यक्रम के तहत डॉ. कृष्ण यादव ने बताया कि वे हर बुधवार सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोहन स्वरूप अस्पताल, दादरी में प्राथमिक परामर्श एवं फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर निरूशुल्क कार्डियक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधाएं दी गईं। डॉ. कृष्ण यादव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य हृदय रोगों की प्रारंभिक पहचान के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय जीवनशैली, शराब और धूम्रपान जैसी आदतें युवाओं में हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के खतरे को बढ़ा रही हैं। समय पर जांच और निदान से उपचार के परिणाम बेहतर हो सकते हैं।
यथार्थ अस्पताल के सी.ओ.ओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल का लक्ष्य उन्नत चिकित्सा, विशेषज्ञ परामर्श और सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण के बीच की दूरी को कम करना है। उन्होंने युवाओं से निवारक उपाय अपनाने का आग्रह किया ताकि जीवनशैली संबंधी बीमारियों से बचाव हो सके।
मोहन स्वरूप अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पी. के. धवन ने कहा कि यथार्थ अस्पताल देश के प्रमुख कार्डियक सेंटर्स में से एक है, और इस सहयोग से दादरी क्षेत्र में विश्वस्तरीय हृदय चिकित्सा सुविधाएं अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। ट्रस्टी संजय गोयल ने कहा कि यह पहल गुणवत्तापूर्ण हृदय चिकित्सा को अधिक सुलभ बनाकर अनगिनत जीवन बचाने में सहायक होगी। उन्होंने यथार्थ अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की, जिसने अपनी सेवाओं का दायरा शहर की सीमाओं से बाहर तक विस्तारित किया है।
यह भी पढ़ें: Gautam Budh Nagar: जिला जज की ऐसी विदाई पहले न देखी होगी, बार ऐसोशिएशन ने… जज बोलें…

