Noida News । कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्राण गंवाने वाले पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर-72 स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक पत्रकारों, समाजसेवियों और नागरिकों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत पत्रकारों को नमन किया। सभी ने उनके साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को याद किया और उनके योगदान को सराहा। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं। कोरोना काल में जिन पत्रकारों ने बिना अपनी परवाह किए जनता तक सच्चाई पहुँचाई और अपने प्राण गंवाए, उनका साहस और समर्पण सदैव याद किया जाएगा। स्मारक इसी बलिदान की याद में बनाया गया है और यह आयोजन पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान की याद दिलाने वाला प्रेरणादायी क्षण बना।

