जीडीए वीसी ने राजनगर एक्सटेंशन में विकास कार्यों में लापरवाही पर ठेकेदार को लगाई फटकार

Ghaziabad news  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बुधवार को राजनगर एक्सटेंशन के 45 मीटर आउटर रिंग रोड, 30 मीटर केडीपी बिल्डवेल से भट्टा नंबर-5 तक की सड़क, गौड़ कैसकेड सोसायटी से मॉडर्न स्कूल होते हुए मेरठ रोड को जोड़ने वाली सड़क तथा 18 और 24 मीटर चौड़ी प्रस्तावित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने 24 मीटर चौड़ी सी-6 जोनल रोड पर कार्य की गति अत्यंत धीमी पाई गई और स्थल पर तकनीकी कार्मिक की अनुपस्थिति पर उपाध्यक्ष ने ठेकेदार को फटकार लगाई।
अधिशासी अभियंता से जानकारी ली गई कि कुल 7000 घन मीटर मिट्टी भराव प्रस्तावित है, जिसमें मात्र 200 घन मीटर कार्य हुआ है।
उपाध्यक्ष ने सुपरवाइजर तैनात कर कार्य दिन-रात कराने,लेयर-टू-लेयर भराव और वाइब्रेटरी कॉम्पैक्शन के निर्देश दिए। उन्होंने मिट्टी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाते हुए प्रयोगशाला परीक्षण कराने के निर्देश दिए और ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने की चेतावनी दी। उन्होंने 24 मीटर डी-2 रोड पर भी कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। विद्युत पोल स्थानांतरण की प्रक्रिया में देरी पर जिम्मदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई और प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने 30 मीटर बी-2 जोनल रोड पर कार्यरत तकनीकी टीम की सराहना की। लेकिन सड़क के मध्य स्थित विद्युत पोलों को शीघ्रता से हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर सभी मार्गों की एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
45 मीटर ए-6 रोड , जो गौड़ कैसकेड से मॉडर्न स्कूल होते हुए मेरठ रोड तक जाती है, लेकिन कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई।
उपाध्यक्ष ने गुणवत्तापूर्ण कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
साफ-सफाई का ध्यान रखे और अवैध निर्माण पर अंकुश लगाएं
उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल दुकानों को बंद कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने और अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रस्तावित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के निकट 24 मीटर चौड़ी जोनल सड़क का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि आवश्यक भूमि की व्यवस्था कराकर निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाए।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें