दादरी। घोड़ी बछेड़ा के पास बनी काशीराम कॉलोनी में कुछ दबंगों द्वारा ऑटो चालक को गले में जूतों की माला और मुंह काला करने के बाद घुमाने वालों के खिलाफ कोतवाली दादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इस मामले में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है यह वारदात 2 फरवरी को हुई थी मगर दबंगों के रसूख के आगे पुलिस नतमस्तक थी।
मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को बाबू पुत्र समय सिंह सेक्टर 22 ग्रेटर नोएडा काशीराम कॉलोनी में रहता है।
बाबू ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है कॉलोनी में सतपाल ललिता सुखपाल जयकरण बबलू देवेंद्र चरण सिंह मनोज आदि ने उसे पकड़ कर पीटा और जूतों की माला पहनाने के बाद उसका मुंह काला किया और पूरे पूरे इलाके में घुमाया।