पुलिस गिरफ्त में शातिर शराब तस्कर


ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16 पेटी शराब बरामद की गई है। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि बीती रात पुलिस दुर्गा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक ऑटो आता देखा। ऑटो को रोका गया। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो इसके अंदर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से वीरेश पुत्र आराम सिंह, कमरुद्दीन पुत्र मखमुल खां, राकेश पुत्र राजेश सिंह को गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से 16 पेटियां हरियाणा मार का की शराब बरामद की पुलिस चौहान ने बताया कि पुलिस प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाती है जिससे कि शराब तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “पुलिस गिरफ्त में शातिर शराब तस्कर

Comments are closed.