मुख्यमंत्री ने नरेला में बायोगैस संयंत्र और एकीकृत सीबीजी-सीएनजी ईंधन स्टेशन का किया उद्घाटन

Chief Minister Rekha Gupta:

Chief Minister Rekha Gupta: नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को नरेला स्थित घोघा डेयरी में दिल्ली के दूसरे बायोगैस संयंत्र और एकीकृत सीबीजी-सीएनजी ईंधन स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद और विधायक राजकरण खत्री मौजूद रहे।

Chief Minister Rekha Gupta:

मुख्यमंत्री ने कहा, “बायोगैस संयंत्र और सीबीजी-सीएनजी स्टेशन राजधानी के विकास को नई दिशा और गति देने वाला है। उन्होंने कहा, “सेवा पखवाड़े के अंतर्गत हुई यह पहल स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हुए दिल्ली को हरित, आधुनिक और आत्मनिर्भर राजधानी के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।“

मुख्यमंत्री ने कहा, यह अत्याधुनिक संयंत्र घोघा डेयरी सहित आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को नई गति और नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करेगा। हमारी सरकार दिल्ली को हरित ऊर्जा का अग्रणी केंद्र बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। आने वाले समय में ऐसे अनेक प्रोजेक्ट दिल्ली को स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर राजधानी के रूप में स्थापित करेंगे।

Chief Minister Rekha Gupta:

यहां से शेयर करें