नोएडा ने लांच की नई स्कीम, अब नर्सिंग होम बनाने का मिलेगा मौका

Noida Authority New Scheme Launch:  नोएडा प्राधिकरण ने आज नई स्कीम लांच की है। इस स्कीम के तहत शहर के दो सेक्टरों में नर्सिंग होम बनाने का मौका दिया जाएगा। 24 सितंबर से स्कीम के लिए आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। इसके लिए आखिरी तिथि 14 अक्टूबर रखी गई है। इसके लिए 5900 का फार्म है उसके अलावा 23600 रुपये प्रोसेसिंग फीस रखी गई है। ई ऑक्शन के माध्यम से अलाॅटमेंट की जाएगी। ये भूखंड सेक्टर 41 और 47 में है।

 

यह भी पढ़ें: सीआईएसएफ ने संभाला नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट का जिम्मा

यहां से शेयर करें