जीएसटी की नई दरें लागू होते ही यूपी के मंत्री बाजारों में कूदे, लोगों को बताने लगे फायदे

GST New Rates: जीएसटी की नई दरें लागू होते ही यूपी के कई मंत्री बाजारों में नजर आए। मंत्रियों ने विभिन्न बाजारों में जाकर व्यापारियों से मुलाकात की और संवाद किया। इस मौके भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत महोत्सव मनाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधि बाजारों में निरंतर संपर्क करके जीएसटी रिफॉर्म के लाभ से उपभोक्ता को अवगत कराएंगे।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के साथ हजरतगंज जनपथ मार्केट में, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद में, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने इंजीनियरिंग कॉलेज चैराहे के पास तो एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह और विधायक ओपी श्रीवास्तव ने भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों और उपभोक्ताओं से मुलाकात की। जीएसटी में बदलाव से होने वाले लाभ पर चर्चा की और संबंधित पत्रक बांटे। इस दौरान गुलाब का फूल भेंट किया और दुकानों पर स्टीकर लगाए। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यवसायियों को अपने सिस्टम को तुरंत अपडेट करने और नई दरों के आधार पर मूल्य निर्धारण करके उपभोक्ताओं को लाभ देनेेेेेेेे के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। भाजपा की और से इस उत्सव की तरह मना रही है। हालांकि लोग क्या फायदा हो रहा है उसका आकलन कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें: जेल से आज बाहर आएंगे आजम खां, 104 में से 93 मामलों में मिली जमानत

यहां से शेयर करें