Modinagar news भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष डॉ बबली गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ने पीडब्ल्यूडी आॅफिस में मोदीनगर देहात की खराब सड़कों को लेकर धरना प्रदर्शन करक जल्द से जल्द गड्ढों को भरने की मांग की।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सीकरी खुर्द से कलछिना तक व काजमपुर से दौसा तक सड़कों की हालत बहुत खराब है।
मोर्चा के महासचिव राहुल गुर्जर व उपाध्यक्ष निर्दोष खटाना ने बताया कि पिछले पंद्रह दिन के अंदर कई दुर्घटनाएं सड़क खराब होने की वजह से हो गई हैं।
अधिशासी अभियंता राम राजा एवं इंजीनियर सुरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि दोनों सड़कों के गड्ढे 3 दिन में भर दिए जाएंगे और जल्द ही स्टीमेट सैंक्शन कराकर सीकरी कलछिना मार्ग के चौड़ीकरण के साथ मशीन से सड़क बनाई जाएगी।
काजमपुर से दौसा मार्ग के गड्ढे भी तीन दिन में भर दिए जाएंगे और एक महीने के अंदर सड़क बनवा दी जाएगी। संगठन ने चेतावनी दी कि तीन दिन में गड्ढ़े नहीं भरे गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील प्रधान संजय खटाना, राहुल सिंह, रमेश महाशय, विक्रम सिंह, जीत सिंह, परसराम प्रधान, मोहित प्वाइंटिंग, गुर्जर राम, लखन गुर्जर, जयप्रकाश शर्मा, मोनू प्रधान, साहब सिंह गुर्जर, बलबीर भड़ाना, तिलकराज अधाणा, अमित प्रधान, नवीन जैन, बीर सिंह चंदीला, राज वर्मा मौजूद रहे।
Modinagar news

