Dadri News: समाज में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए सहायता संपर्क के फाउंडर तुषार कंसल ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने उम्मीद संस्था के निशुल्क पुस्तक बैंक में पुरानी पुस्तकें जमा कर जरूरतमंद बच्चों को ज्ञान का अमूल्य खजाना सौंपा है।
तुषार कंसल का यह कदम न केवल वंचित बच्चों के जीवन को रोशन करेगा, बल्कि समाज को शिक्षा के महत्व के प्रति भी जागरूक करेगा। संस्था का मानना है कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है और इस दिशा में पुस्तकों का दान सबसे बड़ा योगदान है।
उम्मीद संस्था ने तुषार कंसल के इस महान कार्य के लिए उनका हार्दिक आभार और अभिनंदन किया है। संस्था ने लोगों से भी अपील की है कि वे तुषार कंसल से प्रेरणा लेकर आगे आएं और शिक्षा के प्रसार हेतु विद्या दान की इस मुहिम से जुड़ें।
यह भी पढ़ें: दादरी में नवरात्रि की रौनक, मूर्तियों की खरीदारी में जुटे श्रद्धालु

