Dadri News: पितृ पक्ष समाप्त होते ही सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि को लेकर दादरी के बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। श्रद्धालु व्रत के लिए सामग्री खरीद रहे हैं, वहीं मां भगवती की स्थापना हेतु मूर्तियों की जमकर खरीदारी हो रही है।
मुख्य बाजारों और सड़कों के किनारे मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियों की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां छोटी से लेकर बड़ी सभी आकार की मूर्तियां उपलब्ध हैं। रविवार को भारी संख्या में लोग मूर्तियां खरीदते नजर आए। मूर्तिकार नरेंद्र कुमार और राजेश कुमार ने बताया कि मूर्तियां 100 रुपए से लेकर हजार रुपए तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा दुकानों पर माता रानी के लिए वस्त्र, मुकुट और विभिन्न श्रृंगार सामग्री की भी खरीदारी हो रही है।
हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र का पर्व मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर नवमी तक चलेंगे। नौ दिनों तक माता रानी की भक्ति और आराधना के बाद दशहरा का पर्व भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई से सबसे ज्यादा ऑर्डर, आईफोन 17 सर्च में बनाया नया रिकॉर्ड

