Foundation : जीएसटी में कमी से त्योहारों में बढ़ेगी बाजारों की रौनक : प्रधानमंत्री मोदी

Foundation :

Foundation : भावनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) में कमी किए जाने से इस वर्ष त्यौहारों के दौरान बाजारों में अभूतपूर्व रौनक देखने को मिलेगी। नवरात्र उत्सव की शुरुआत से पहले भावनगर में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति और समुद्री विकास की दिशा में भावनगर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Foundation :

प्रधानमंत्री ने भावनगर में 34,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने शहर में भव्य रोड शो भी किया। श्री मोदी ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर यह आयोजन पूरे देश के लिए समृद्धि का संदेश लेकर आया है। उन्होंने कहा, “जीएसटी में कमी की वजह से इस बार त्योहारों के दौरान बाजारों में रौनक और भी ज्यादा रहने वाली है।”

प्रधानमंत्री ने सेवा पखवाड़ा, रक्तदान शिविरों, सफाई अभियानों और स्वास्थ्य कैंपों के माध्यम से हो रही जनसेवा की सराहना की और कहा कि देशभर में लाखों लोग सेवा कार्यों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने समुद्री विकास को 21वीं सदी के भारत के बड़े अवसर के रूप में बताते हुए पोर्ट-लेड डेवलपमेंट, क्रूज टूरिज्म और गुजरात के विकास से जुड़ी परियोजनाओं को नई गति देने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने अपने जन्मदिन पर देश और दुनिया से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्यार और आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री ने महान देशभक्त कृष्ण कुमार सिंह को नमन करते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराया।

Foundation :

चैनल के मालिक ने प्रोपर्टी डीलर के साथ मिलकर फर्जी तरीके के बेची फैक्टरी, साढे 9 करोड़ डकारे, डीलर गिरफ्तार, बाकी फरार

यहां से शेयर करें