Lord Curzon’s Haveli News: बॉलीवुड में ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर का नया तड़का बनने वाली फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ इस साल के सबसे इंतजार वाले प्रोजेक्ट्स में शुमार हो चुकी है। अभिनेता अंशुमान झा के डायरेक्टोरियल डेब्यू को मार्क करने वाली यह फिल्म, जिसमें अर्जुन माथुर और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, 10 अक्टूबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ग्लोबल फेस्टिवल सर्किट में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म भारतीय दर्शकों के सामने आ रही है, जो पहली नजर में ही हिचकॉक की क्लासिक स्टाइल का देसी वर्जन लगती है।
फिल्म की कहानी चार देसी दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अनप्लांड डिनर के दौरान एक-दूसरे से टकराते हैं। लेकिन जब एक मेहमान ट्रंक में लाश होने का ‘नॉट-सो-इनोसेंट’ जोक मारता है, तो रात भर में सबकी जिंदगी उलट-पुलट हो जाती है। पहचान, इमिग्रेशन और एशियंस इन यूके जैसे गंभीर मुद्दों को ब्लैक ह्यूमर के साथ पिरोकर पेश करती यह फिल्म, एल्फ्रेड हिचकॉक की मशहूर ‘रिप’ को समर्पित है। पूरी फिल्म सिंगल लेंस (35 एमएम) पर शूट की गई है, जो इसे भारत की पहली ऐसी फीचर फिल्म बनाती है। प्रोडक्शन में गोल्डन रेशियो फिल्म्स, फर्स्ट रे फिल्म्स और जेटी प्रोडक्शंस की भूमिका है, जबकि स्क्रिप्ट बिकास मिश्रा ने लिखी है।
अंशुमान झा, जो ‘लव सेक्स और धोखा’ से एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं, ने कहा, “जब बिकास और मैंने इस रिस्की ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर का खाका खींचा, तो हमेशा इसे बिग स्क्रीन पर देखना चाहते थे। यह हिचकॉक को मेरा सलाम है। डेब्यू डायरेक्टिंग का यह सफर वैसा ही रोमांचक है, जैसा मेरी पहली फिल्म का था।” वहीं, ‘मेड इन हेवन’ फेम अर्जुन माथुर ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर ऐसी स्टोरीज मुझे हमेशा सरप्राइज करती हैं, जो दर्शकों को भी चौंका दें।”
रसिका दुग्गल, जिन्हें ‘मिर्जापुर’ और ‘आउट ऑफ लव’ से जाना जाता है, के साथ तन्मय धननिया, परेश पहुजा और जोहा रहमान भी अहम रोल में हैं। फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन सेंसर बोर्ड के साथ चार महीने से ज्यादा की जद्दोजहद के बाद। अंशुमान ने बताया कि कुछ गालियों को म्यूट करना पड़ा, जो ‘ए’ सर्टिफिकेट के बावजूद आउट ऑफ प्लेस लगा। “प्रक्रिया को स्टैंडर्डाइज करने की जरूरत है,” उन्होंने कहा।
ग्लोबल बज़ की बात करें तो ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ ने पिछले साल से फेस्टिवल सर्किट में तहलका मचा रखा है। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद यह यूरोप के प्रीमियर जॉनर शोकेस ‘रेजर रील फ्लैंडर्स 2024’ में इकलौती भारतीय चयनित रही। यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में अंशुमान को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला, जबकि शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में रसिका को ‘स्टार ऑफ एशिया’ और यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में अर्जुन को बेस्ट एक्टर का सम्मान। फिल्म ने वैंकूवर इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल को भी किकस्टार्ट किया। मई में लॉस एंजिल्स की कंपनी बफेलो8 ने इसके इंटरनेशनल राइट्स हासिल कर लिए, जो उत्तर अमेरिका में पहली भारतीय फीचर फिल्म होगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट शेयर करते हुए इसे मैक्स मार्केटिंग की पहली प्रेजेंटेशन बताया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी बज़ तेज है, जहां यूजर्स फेस्टिवल रिव्यूज शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अर्जुन माथुर का परफॉर्मेंस कमाल का है, क्लाइमेक्स अनएक्सपेक्टेड!” फिल्म का बैकड्रॉप इंग्लैंड का है, जो एशियन कम्युनिटी की जिंदगी को बखूबी कैप्चर करता है।
शूटिंग 2022 में यूके में शुरू हुई थी, लेकिन पैंडेमिक की वजह से डिले हुई। अब जब भारत रिलीज हो रही है, तो उम्मीदें आसमान छू रही हैं। क्या यह ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित होगी? 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पता चलेगा। अगर आप हिचकॉक फैन हैं या रसिका-अर्जुन की जोड़ी पसंद करते हैं, तो यह मिस न करें!

