Applei Phone 17 series Lauch: एपल कंपनी ने आज यानी 19 सितंबर से अपने आईफोन 17 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी नए आईफोन का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। नोएडा के सेक्टर 18 में इलेक्ट्रो वर्ल्ड पर आईफोन 17 कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया। इलेक्ट्रो वर्ल्ड के सीएमडी राहुल गुप्ता ने बताया कि इस फ़ोन के लिए काफी लोगो ने प्री बुकिंग कर रखी है जिन्हें अब फोन डिलीवर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भगवा कलर कंपनी ने लॉन्च किया है जिसे लोग अधिक पसंद कर रहे।
मुंबई के जियो बीकेसी लगी भीड़
वहीं, मुंबई के जियो बीकेसी सेंटर में स्थिति एपल स्टोर में भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था फैल गई। नौबत यहां तक आ गई कि लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इससे पहले आज सुबह सेंटर खुलने से पहले स्टोर के बाहर लंबी लाइन देखने को ंमिली थी। लोग रात से ही स्टोर के बाहर आईफोन 17 खरीदने के लिए लाइनों में लग गए थे।

