Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वीरवार को नगर निगम जनता दर्शन में आगंतुकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
वार्ड स्तर पर जल निकासी, कूड़ा प्रबंधन, नाला निर्माण और अवैध कब्जा हटाने समेत कई विकासात्मक कार्यों पर तेजी से कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि दीपावली से पहले मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी सौंदर्यकरण और विकास कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
जनता दर्शन में वार्ड संख्या 50 नूर नगर शांति नगर के निवासियों ने जल निकासी की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, नगर आयुक्त ने जिम्मेदार विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।
वार्ड 59 गंज तिराहे के सौंदर्यीकरण के लिए स्वास्थ्य और निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। वार्ड 92 देवी मंदिर के बाहर कूड़ा घर हटाने, वार्ड 25 व 58 में नाला निर्माण के कार्यों को तेज करने, तथा वार्ड 83 में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाले की कनेक्टिविटीकरने के भी आदेश दिए गए।
वार्ड 61 के पार्क में हो रहे अवैध कब्जे को हटाने के लिए संपत्ति एवं उद्यान विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 25 और 80 में सीवर लाइन डालने के लिए जलकल विभाग को आवश्यक स्टडी और योजना प्रस्तुत करने के लिए निर्देर्शित किया गया। नगरायुक्त को जनता दर्शन में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकांश जलभराव, सीवर, कूड़े के ढेर की रहीं।
नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय पार्षदों से भी मुलाकात कर सुझावों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की गति बढ़ाने तथा नगर निगम की आय बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया।
नगर आयुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे पार्षदों से नियमित संपर्क बनाए रखें और विकास कार्यों को तेज गति से संपन्न करें।
उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व शहर के सभी मुख्य मार्गों एवं आंतरिक वार्डों में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और विकास कार्य कराए जाएंगे, ताकि शहर का वातावरण और भी आकर्षक बनेगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद हिमांशु शर्मा, शीतल देओल, राहुल शर्मा, पूनम सिंह, संतोष, ओमप्रकाश, शशि गौतम, देवनारायण शर्मा, कन्हैया लाल और नीरज गोयल,पूर्व पार्षद जाकिर सैफी, मनोज गोयल एवं पवन गौतम मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने कहा दीपावली से पहले विकास और सौंदर्यीकरण से बदलेगा शहर का स्वरूप

