Dadri: जन शिक्षण संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान, दादरी विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

Dadri News: जन शिक्षण संस्थान गौतमबुद्ध नगर द्वारा बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, रेलवे रोड दादरी एवं आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई की गई।

अभियान में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जन आंदोलन है, जिसे सफल बनाने के लिए हर नागरिक का योगदान जरूरी है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा  गीता पंडित, अधिशासी अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती संगीता रावल, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री संजय शर्मा, संस्थान निदेशक वीरेंद्र कुमार, सुमित शुक्ला, हर्ष कश्यप, राधेश्याम सहित कुल 78 प्रतिभागियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है|

यह भी पढ़े : Ajnara Homes: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी में लिफ्ट फंसने से 10 से अधिक लोग 20 मिनट तक कैद, चिल्लाते रहे लेकिन मदद नहीं पहुंची

यहां से शेयर करें