उपमुख्यमंत्री ने किया गौशाला, विद्यालय और जिम्स अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण

Noida News: उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने सोमवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर का दौरा कर विभिन्न संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने श्री कृष्णा मां जलपा भवानी गौशाला, सेक्टर-14, नोएडा से की। उपमुख्यमंत्री ने गौवंश के लिए उपलब्ध हरा चारा, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश को समय पर पर्याप्त चारा और उपचार उपलब्ध कराया जाए और गौबर का वैज्ञानिक उपयोग कर कम्पोस्ट खाद तैयार की जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक स्वावलंबन दोनों सुनिश्चित हो सकें।

इसके बाद बृजेश पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी शाहदरा पहुंचे। वहां उन्होंने कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लास, स्वच्छता, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर मिड डे मील, पाठ्य सामग्री और शिक्षण व्यवस्था के संबंध में प्रत्यक्ष फीडबैक लिया, जिसे संतोषजनक पाया गया। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन
अंत में उपमुख्यमंत्री राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सीसीयू ब्लॉक का निरीक्षण किया और नवीन सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधुनिक उपकरणों का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो और मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज के स्वास्थ्य उत्थान में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और राज्य सरकार सदैव उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करती रहेगी।

यह भी पढ़े: तिगरी रोटरी से चार मूर्ति चौक तक की सर्विस रोड होगी दुरुस्त, प्राधिकरण ने मरम्मतीकरण और चैड़ीकरण की बनाई योजना

यहां से शेयर करें