Dadri News: जिला पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही कई पुराने चेहरे एक बार फिर जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में वार्ड-4 से भावी प्रत्याशी विकास भाटी डाबरा ने बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जनता अब जागरूक है और केवल चुनाव के समय दिखने वाले नेताओं को अच्छी तरह पहचानती है।
विकास भाटी डाबरा ने कहा कि यह चुनाव युवाओं का चुनाव है और इस बार युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में कोई बाहुबली नहीं होता, यहां केवल जनता ही सबसे बड़ी ताकत है। जनता की सेवा और विकास कार्य को हमेशा प्राथमिकता मिलनी चाहिए, न कि सिर्फ चुनावी समय पर जनता को याद किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं तो जनता स्वयं उन्हें वोट के रूप में आशीर्वाद देती है, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान न करने वालों को जनता समय आने पर सबक सिखाने में भी पीछे नहीं रहती। विकास भाटी डाबरा ने भरोसा दिलाया कि वार्ड-4 की जनता के हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई में वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

