नोएडा। समय समय पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण को लेकर कार्य कार्रवाई की जाती रही है और इस बार भी कार्रवाई की गई प्राधिकरण की ओर से जिन लोगों ने फ्लैट में अवैध रूप से निर्माण किया है उनके घर नोटिस चस्पा कर दिए गए जिसको लेकर अब मामला गर्मा गया है। दरअसल, सेक्टर-22 में मकान में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने भवन पर नोटिस चस्पा कर अनधिकृत निर्माण को हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया है। नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही इसका खर्च भी फ्लैट मालिकों से वसूलेगा।
निवासी बोलें पहले क्यो होने दिया निर्माण
निवासियों ने बताया कि 1982 के आसपास नोएडा प्राधिकरण ने इन भवनों का निर्माण कराया था। इस दौरान बाहरी लोगों ने यहां आकर घर लिए थे। जगह कम पड़ने पर लोगों ने घरों के ऊपरी कई फ्लोर का निर्माण किया है। निवासियों का कहना है कि इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण ने पहले क्यों संज्ञान नहीं लिया? अब प्राधिकरण की और से नोटिस भेजे जानें के बाद लोग लामबंद हो रहे है। इतना ही नही प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है।

