ghaziabad news डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने लोनी क्षेत्र की जर्जर सड़कों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश डीएलएफ अंकुर विहार, लोनी निवासी धन्नजय मिश्रा द्वारा जिन्दल रोड और किसान डेयरी से जोधपुर स्वीट्स तक के क्षतिग्रस्त मार्गोंकी शिकायत के पश्चात आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने की, जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह,उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता अरुण प्रताप सिंह तथा नगर पालिका परिषद लोनी के अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत मिश्र उपस्थित रहे।बैठक में जानकारी दी गई कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य के कारण जिन्दल रोड और किसान डेयरी मार्ग क्षतिग्रस्त हुए। किसान डेयरी से जोधपुर स्वीट्स तक 100 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई , जिसमें से 70 मीटर की सीसी रोड पुनर्स्थापित कर दी गई है,शेष 30 मीटर का कार्य भारी बारिश के कारण रुका हुआ था , जिसे अब 10 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता, जीडीए ने बताया कि जिन्दल रोड पर 7 मीटर चौड़ाई में मुख्य सड़क और दोनों ओर 1-1 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य ,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नगरीय अवस्थापना निधि की बैठक 27.01.2025 में स्वीकृत हो चुका है। लेकिन सीवर लाइन बिछाने से पहले निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने के कारण निविदा की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी ।
-डीएम ने दिए दोहरे निदेर्श: पीडब्ल्यूडी और जीडीए दोनों पर जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने कहा कि जल निगम अवशेष सीवर कार्य शीघ्र पूर्ण करें और मार्ग को मोटरेबल स्थिति में लाए।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तत्काल निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ करे।किसान डेयरी से जोधपुर स्वीट्स तक बचा हुआ सड़क कार्य गुणवत्ता के साथ तुरंत शुरू कराया जाए।क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा जिन्दल रोड की चौड़ाई बढ़ाने और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग को भी संज्ञान में लिया गया है, जिस पर संबंधित विभागों को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश मिले हैं।
ghaziabad news

