थाना इंदिरापुरम में दो लाख रुपये की , 524 लीटर अवैध शराब का  विनष्टीकरण 

ghaziabad news  थाना इन्दिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा अवैध देशी और विदेशी शराब के 524 लीटर की भारी मात्रा का विनष्टीकरण किया गया। इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है।
यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के आदेश दिनांक 09.09.2025 के अनुपालन में की गई। गठित विशेष कमेटी की निगरानी में जेसीबी की मदद से थाना इंदिरापुरम के प्रांगण में खाली पड़ी जमीन पर गड्ढा कराकर शराब का विनष्टीकरण किया गया।विनष्टीकरण के दौरान कमेटी ने पूरी प्रक्रिया को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से दस्तावेजीकरण भी किया।कमेटी के सदस्य ,अध्यक्ष: सहायक पुलिस आयुक्त, थाना इंदिरापुरम, कमिश्नरेट गाजियाबाद,सदस्य: अभियोजन अधिकारी, गाजियाबाद,सदस्य: प्रभारी निरीक्षक, थाना इंदिरापुरम,सदस्य: मालखाना मोहर्रिर, थाना इंदिरापुरम  मौजूद रहे।  पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अवैध शराब के खिलाफ सख्त संदेश बताया है और कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण किया जाएगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें