भाजपा नेता विजय गोयल ने स्ट्रे डॉग्स की समस्या पर योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, पढ़िये पूरी खबर

Noida Press Club News: आवारा कुत्तो के काटने की समस्या को लेकर देश में तीन साल से आंदोलन चला रहे लोक अभियान के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज नोएडा प्रेस क्लब में संवाददाताओं को बताया कि आवारा कुत्तो को लेकर कुछ फीडर्स ने हाय तौबा मचा रखी है और पूरे देश को बंधक बना लिया है।

पूरे एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली सब जगह आवारा कुत्तो के कारण बहुत समस्याएं है। हज़ारो कुत्ते रोज़ काट रहे है, लोग चुपचाप इंजेक्शन लगवा कर चल देते है। उन्होंने होने इस मुद्दे पर राज्य सरकार की नाकामियों का भी ठीकरा फोड़ा।

अगस्त 2025 में उन्होंने दिल्ली में “नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट्स” कैंपेन शुरू किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन करते हुए स्ट्रे डॉग्स को शेल्टर में स्थानांतरित करने की मांग की गई। दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 2,000 डॉग बाइट केस दर्ज हो रहे हैं, और गोयल का दावा है कि पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक लोग हर साल कुत्तों के काटने का शिकार होते हैं। फरवरी 2024 में उन्होंने स्ट्रे डॉग्स के शिकारों की मदद के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की थी, जो पीड़ितों को जोड़ने और जागरूकता फैलाने का काम करती है।

ख़ुद सुप्रीम कोर्ट भी कंफ्यूज है की वो करे तो क्या करे। दो जजों की बेंच कहती है की सब कुत्तो को पकड़ कर सेल्टर होम में डाल दो। वही 3 जजों की बेंच कहती है की कुत्तो को इंजेक्शन लगवा कर जहाँ से उठाओ हो वही छोड़ दो।

गोयल जी ने कहा की देश भर में 12 करोड़ से भी अधिक कुत्ते है। हमारे देश में कुत्ते के काटने के मामले ज़्यादा है। जिससे रेबीज़ का शिकार ज़्यादा लोग हो रहे है। सबसे जायदा दिक्कत बुजुर्गों और बच्चो को हो रही है। अमेरिका, सिंगापुर इत्यादि पाश्चात्य देशों में आपको एक भी कुत्ता सड़क पर नहीं घूमता हुआ मिलेगा और वहाँ सड़को पर खाना खिलाना मना है। पेटा जैसी संस्था जो अमेरिका से चलती है वो भारत में कुत्तो को सड़को पर रहने की वकालत करती है किंतु अमेरिका में नहीं करती है।

स्टरलाइजेशन और वैक्सीन का काम ईमानदारी से नहीं हो रहा है। कुत्तो से संबंधित संस्थाए ही स्टरलाइजेशन का काम कर रही है और इसमें भी भ्रष्टाचार है 50 कुत्ते का स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन कर 500 कुत्तो के पैसे ले लिए जाते है। इस वजह से कुत्तो की संख्या लगातार बढ़ रही है।

विजय गोयल ने कहा की उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र लिखा है की उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने जो सर्कुलर निकाला है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। इस कारण ना तो आवारा कुत्तो की समस्या हल होगी और नहीं ही आम जन को कुत्तो से निजात मिल पाएगा।

गोयल जी ने कहा वो सुप्रीम कोर्ट में भी इसके बारे में अपना पक्ष रखेंगे। गोयल ने कहा की उनको लगातार धमकिया मिल रही है उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि उनके द्वारा पशु प्रेम में कोई कमी नहीं है और मैंने ना कभी कुत्तो के बारे में और ना कभी कुत्ते को खिलाने वालो के बारे में कभी भी एक अपशब्द नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें: दुल्हन को अब श्रृंगार में सोना नहीं बल्कि कुछ दूसरा देने की तैयारी

यहां से शेयर करें