विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में शिक्षकों की अहम  भूमिका:सीडीओ 

ghaziabad news शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षकोत्सव-2025  का आयोजन आज गाजियाबाद के  दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में  मुख्य विकास अधिकारी   अभिनव गोपाल  की अध्यक्षता में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि रही डिजिटल होम लर्निंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले  5 शिक्षकों को “चिंपल चैंपियंस”  के रूप में पहचान मिलना। इन्हें भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर  राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित  प्रमोद सिरोही , सहायक अध्यापक, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, सुहाना को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘सत्यमेव जयते यूएसए’  द्वारा शिक्षक दिवस पर चयनित   रेनू चौधरी , सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय असालत नगर को भी सम्मान प्रदान किया गया। सीडीओ श्री  गोपाल ने  कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में शिक्षकों की भूमिका  अत्यंत महत्वपूर्ण है। गाजियाबाद के शिक्षक आधुनिक तकनीकों और संसाधनों से लैस हैं, इसलिए उनसे राज्य की अपेक्षाएं भी अधिक हैं। उन्होंने समय प्रबंधन को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए शिक्षकों से अपने कार्यों की प्राथमिकता तय करने की अपील की। डायट गाजियाबाद की उप प्राचार्य   ज्योति दीक्षित ने कहा कि शिक्षक होना अपने आप में एक सम्मान है। इसे केवल नौकरी न मानकर समाज सेवा के रूप में अपनाना चाहिए। “विकसित उत्तर प्रदेश की नींव विद्यालयों में ही रखी जानी चाहिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ओम प्रकाश यादव  ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों से जो अपेक्षाएं की हैं, उन्हें पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री राकेश कुमार, रुचि त्यागी, सिंपल चौधरी , निपुण सेल से सौरभ, आशीष, हरनूर , चिंपल टीम की ओर से कृतिका समेत अन्य अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें