Police tightens its grip on land mafia in Noida:नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे है। पुलिस की सख्त अब भूमाफियाओं के हौंसले तोड़ने लगी है। जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने एक जनवरी से 31 अगस्त 2025 तक अतिक्रमण और अवैध निर्माण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया।
नोएडा में 11 और ग्रेनो में 27 स्थानों पर हुई कार्रवाई
इस अवधि में कुल 221,360 वर्ग मीटर भूमि कब्जामुक्त कराई गई। नोएडा जोन में पुलिस टीम ने प्राधिकरण के साथ मिलकर कुल 2600 वर्ग गज, 1470 मीटर और छह बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया । कुल 11 स्थानों पर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस टीम ने प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्रवाई 1902 बीघा, 101 एकड़, 130 मीटर और 1500 गज भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा
प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले 27 स्थानों पर इस अवधि में कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ऐसे अभियानों की सफलता पुलिस, प्राधिकरण और जनता के मजबूत समन्वय की परिचायक है। यह क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आगे भी जिले में भूमाफियाओं, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

