modinagar news नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में विज्ञान व गणित सीखने को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव मनाने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने शिक्षक व शिक्षाओं को जेम्स वाट का भाप का इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ,विभिन्न प्रकार धवनियां बजाने के वाद्य यंत्र किस तरह से घरों में बना सकते हैं, धागे की खाली रील से पाई का मान निकालने की विधि अप केंद्र बल और अभिकेंद्र बल को रस्सी और ईट की सहायता से बड़ी रोचक ढंग से समझाया।
हम फूंक मार कर गेंद को किस प्रकार से घूमा सकते हैं, संतुलन के विषय में विज्ञान के रोचक प्रयोग द्वारा कार्यशाला में विभिन्न शिक्षक व शिक्षिकाओं को अनेक प्रयोग करके दिखाएं। कार्यशाली की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने की।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि जिस तरह सूरज में स्वयं की ज्वाला होती है उसी प्रकार एक शिक्षक में भी स्वयं की प्रेरणा होनी चाहिए, उन्हें बच्चों में ऐसी प्रेरणा भर देनी चाहिए जो खुद को सूरज समझे और खुद अपने रास्ते बनाने लगे। कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं भी कराई गई। क्विज प्रतियोगिता में डॉक्टर के एन मोदी कॉलेज के मोहित शर्मा प्रथम, रूकमणि मोदी महिला इंटर कॉलेज की इशिका द्वितीय ,पीवीएस कन्या इंटर कॉलेज की दिव्या कुमारी तृतीय स्थान रहा।
निबंध प्रतियोगिता में सीबीएस की काजल रही प्रथम
निबंध प्रतियोगिता में सीबीएस करना इंटर कॉलेज की काजल प्रथम केएन मोदी साइंस के कन्हैया को दूसरा,आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर के प्रताप को तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सारिका को मिला सांत्वना पुरस्कार
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलक्षीना की सारिका को सांत्वना पुरस्कार मिला, पीबीएएस कन्या इंटर कॉलेज की चंचल को दूसरा स्थान, केएन मोदी के अनुराग को तृतीय स्थान प्राप्त मिला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि जीवन सिद्धांत एवं किताबों में पढ़ते हैं उन्हें कक्षाओं में छात्रों को विभिन्न प्रयोगों से समझाएं तो छात्रों के समझ में बहुत आसानी से आ सकता है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एस सी अग्रवाल, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता तेजपाल सिंह, रसायन विज्ञान प्रवक्ता अजय कुमार, राजीव जांगिड़ और राजीव कुमार वर्मा ,मुख्य लिपिक सतीश कुमार मौजूद रहे।
modinagar news

