गौचर भूमि घोटाले का आरोप, प्राधिकरणों पर कार्रवाई की माँग

Dadri News: गौ रक्षा हिन्दू दल ने जिला गौतमबुद्धनगर में प्राधिकरण द्वारा प्राइवेट बिल्डरों को बेची गई गौचर व पशुचर भूमि को अवैध करार देते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने कहा कि प्राधिकरणों के पास गौचर भूमि बेचने का कोई अधिकार नहीं है। यह भूमि केवल बेसहारा और लावारिस गौवंश के संरक्षण के लिए सुरक्षित की जानी चाहिए।

इस संबंध में गौ रक्षा हिन्दू दल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम बहरहाल सिंह को सौंपा। ज्ञापन में रोजाना हो रहे अवैध कब्जों व अधिग्रहण को तत्काल निरस्त करने तथा खाली पड़ी गौचर भूमि को गोवंश के लिए सुरक्षित कराने की माँग की गई। वेद नागर ने आरोप लगाया कि इस कथित घोटाले में प्राधिकरण के कई अधिकारी और राजनीतिक नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है और सबूत उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय माँगा गया है और जल्द ही उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद प्राधिकरण द्वारा गौचर भूमि का अधिग्रहण और बिल्डरों को हस्तांतरण अवैध है। वेद नागर ने यह भी आरोप लगाया कि इस मुद्दे को उठाने वालों को अक्सर धमकियाँ दी जाती हैं और कई पर हमले भी हुए हैं। बावजूद इसके, वे इस मामले का पदार्फाश कर गौचर भूमि को मुक्त कराने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पर गौ रक्षा दल के एडवोकेट वीरेंद्र नागर, अंकुर कुमार, डॉ. नागेंद्र आश्रम जी महाराज, विजय कुमार, कल्याण नागर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Dadri News: 28 पव्वे शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

यहां से शेयर करें