बिजली के खंभों, खुले तारों और जलभराव से दूर रहें: नगरायुक्त

ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लगातार हो रही बारिश और बिगड़ते मौसम के बीच शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
नगर आयुक्त ने निगम के सभी विभागों, स्वास्थ्य, जलकल और निर्माण विभाग  को समन्वय स्थापितर करते हुए फील्ड में रहकर व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रात्रिकालीन व्यवस्थाओं के लिए अलग से विशेष टीम बनाई है और जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने व आवश्यकतानुसार जल निकासी और आपात कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि बिजली के खंभों, खुले तारों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।डूब क्षेत्रों में प्रवेश न करें। किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम के टोल फ्री नंबर 18001803012  पर 24 घंटे  संपर्क कर सकते है । बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने से बचें।
स्वास्थ्य विभाग को सफाई कार्य और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी, जलकल विभाग को जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं पंपिंग सेट्स की संख्या बढ़ाने, निर्माण विभाग को शहर के संवेदनशील स्थानों पर तत्काल बैरिकेडिंग, सभी पार्षदों से समन्वय  बनाकर वार्ड स्तर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि 8 सितंबर तक सभी वरिष्ठ अधिकारी व निगम कर्मी फील्ड में रहकर 24 घंटे निगरानी करेंगे। इससे शहर में जलभराव, सफाई और बिजली से जुड़ी किसी भी संकट का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें