नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ के घोटाले में जहां पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता जेल में है वही इस मामले में अब सीओ निशांक शर्मा भी घिरते नजर आ रहे हैं सूत्रों के अनुसार बीते दिन सीबीआई की टीम नोएडा आई और शिव निशांत शर्मा को बुलाकर पूछताछ की गई बताया जा रहा है कि इस दौरान एसएसपी भी मौजूद रहे इस संबंध में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है सीबीआई की टीम ने निशांक शर्मा से पूछा की जांच में कदम कदम पर लापरवाही क्यों बरती गई है इसके अलावा सीओ की संपत्ति की भी जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि जांच में भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ है चर्चा है कि सीबीआई के हाथ कई ऐसे सबूत लग चुके हैं जिसने सीओ निशांत शर्मा की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं हालांकि पहले उन्हें ग्रेटर नोएडा सीओ प्रथम के पद से हटाया गया और उसके बाद उनका तबादला इटावा पीएसी में कर दिया गया बावजूद इसके उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है कई अन्य पुलिस अधिकारी भी अब सीबीआई की जांच के लपेट में आएंगे।