पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी की दो मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन एवं अवैध हथियार बरामद

Noida News: थाना फेस-3 पुलिस ने चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद किया है।

थाना प्रभारी  फेस-3 ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मोहित पुत्र मनोज,आदित्य पुत्र कन्हैया महतो ,सागर पुत्र सूरज को डपिंग ग्राउण्ड सेक्टर-68 नोएडा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मोहित के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस  व अभियुक्त आदित्य व सागर उपरोक्त के कब्जे से 1-1 अवैध चाकू तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल व कुल 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। इन पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल फोन बिक्री के 51500 बरामद

यहां से शेयर करें