ghaziabad news लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद गाजियाबाद नगर निगम की टीम ने जल भराव की समस्या से निपटने के लिए जो प्रयास किए, वह अब असर दिखाने लगे हैं। मंगलवार को हुई करीब 100 एमएम बारिश के दौरान शहर के प्रमुख जल भराव वाले हॉटस्पॉट्स पर अपेक्षाकृत कम जल भराव देखने को मिला, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए निगम की ओर से सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पांचों जोनों में नालों की टेक्निकल सफाई, पुरानी पाइपलाइनों की खोज और रखरखाव, तथा जमीनी स्तर पर टीमों की 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की गई है।
-मोहन नगर में 20 साल पुरानी पाइपलाइन बनी समाधान की कुंजी
शहर के व्यस्त मोहन नगर चौराहे पर जलभराव की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान तब हुआ, जब नगर निगम की टीम ने 20 वर्ष पुरानी पाइपलाइन और नीचे दबी पुलिया को खोज कर उसे साफ किया। इस प्रयास के बाद पहली बार वहां बारिश के दौरान पानी का रुकना नहीं देखा गया। क्षेत्रीय निवासी और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने निगम की कार्यवाही को सराहनीय बताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
-हॉटस्पॉट्स पर हुआ असरदार काम
वसुंधरा क्षेत्र में आरआरटीएस ट्रैक के नीचे जमा होने वाले पानी की समस्या का समाधान भी तकनीकी सफाई के जरिए किया गया।
शालीमार गार्डन,पटेल नगर,चंद्रपुरी,प्रताप विहार,संतोष मेडिकल,चिरंजीव विहार तथा डायमंड फ्लाईओवर जैसे इलाकों में नालों की सघन सफाई से जलभराव में सराहनीय कमी आई है। बस अड्डा और पारसनाथ पैराडाइज सोसायटी सहित कई अन्य स्थानों पर निगम की टीम द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग और जल निकासी सुनिश्चित की जा रही है। इस अभियान में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश तथा मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी की टीमों ने योजनाबद्ध और समन्वित कार्यवाही की है। वहीं महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में जलकल विभाग के अधिकारी आश कुमार व उनकी टीम ने भी मौके पर मुस्तैदी से कार्य किया। बारिश के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त उपकरणों की सहायता से त्वरित जल निकासी कराई गई। निगम द्वारा की गई ये कार्यवाहियां न केवल तत्काल राहत दे रही हैं, बल्कि भविष्य में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।

ghaziabad news

