आॅपरेशन कायाकल्प :चार अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का विकास
ghaziabad news जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देते हुए बताया कि आॅपरेशन कायाकल्प योजना के तहत जनपद में चार अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का विकास और निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनमें से दो विद्यालय नगर पालिका खोडा के सहयोग से लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए हैं, जबकि दो अन्य विद्यालय नगर निगम के सहयोग से कुल 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे हैं। सभी विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी है।बताया कि ग्राम तलहैटा, भोजपुर में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य भी जोरों पर है। इस परियोजना की स्वीकृत लागत लगभग 24.27 करोड़ रुपये है और यह कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेस यूनिट-31 द्वारा संचालित है। बताया कि भूमि का क्षेत्रफल: 20,820 वर्ग मीटर,कार्य प्रारंभ: 7 जुलाई 2025,कार्य पूर्ण होने की अपेक्षित तिथि: 6 जून 2027,वर्तमान स्थिति: वृक्षों की कटाई पूरी, चारदीवारी निमार्णाधीन, दो दिन में लेआउट कार्य पूरा होगा।
-प्रेम विहार, लोनी में मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित
प्रेम विहार, लोनी में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत 1.13 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन द्वारा संचालित किया जाएगा।सत्र 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 31 अतिरिक्त कक्षा कक्ष , एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण तथा 5 दिव्यांग मैत्रिक शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके साथ ही मुरादनगर ब्लॉक संसाधन केंद्र के ध्वस्त भवन के नव निर्माण की भी मंजूरी मिल चुकी है।
ghaziabad news

