राहुल गांधी के बयान से बीजेपी की उड़ी नींद, हाइड्रोजन बम से ओर हो सकता है नुकसान जानिए कितना घातक होता है ये बम

Rahul Gandhi And Hydrogen bomb News in Hindi: सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक बयान ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है। पटना में वोट अधिकार रैली के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने अपने भाषण में कह दिया कि अब हाइड्रोजन बम आने वाला है। जिस तरह से कर्नाटक में महादेवपुरम विधानसभा सीट पर वोटों की हुई धांधली को लेकर राहुल गांधी ने एटम बम फोड़ा था अब वे हाइड्रोजन बम की बात कर रहे है। सूत्र बता रहे है कि ये हाइड्रोजन बम हरियाण से संबधित हो सकता है। राहुल गांधी ने कई और सीटों में वोटर लिस्ट का निरीक्षरण कराकर बड़ी धांधली पकड़ ली है। फिलहाल तो पहले वाले आरोपों पर सरकार की और से अब तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है। अब हाइड्रोजन बम ने बीजेपी के बड़े नेताओं की नींद उड़ाई है।

चलिए अब बताते है कि हाइड्रोजन बम कैसे काम करता है और दूसरे बम से कैसे अलग है।

दरअसल, हाइड्रोजन बम को वैज्ञानिक भाषा में थर्मोन्यूक्लियर बम भी कहते हैं, एक अत्यधिक विनाशकारी हथियार है जो नाभिकीय संलयन  (nuclear fusion)  की प्रक्रिया पर काम करता है। यह परमाणु बम से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है। एक हाइड्रोजन बम बनाने के लिए, सबसे पहले एक छोटा परमाणु बम इस्तेमाल होता है जो हाइड्रोजन के आइसोटोप, जैसे ड्यूटेरियम और ट्राइटियम, में संलयन की प्रक्रिया शुरू करता है।

हाइड्रोजन बम के नुकसान

हाइड्रोजन बम के विस्फोट से होने वाले नुकसान बहुत भयानक होते हैं। इसके मुख्य प्रभाव इस प्रकार हैं:

  • विनाशकारी विस्फोट: हाइड्रोजन बम का विस्फोट परमाणु बम से भी कई गुना ज़्यादा शक्तिशाली होता है। यह एक विशाल आग का गोला और शॉकवेव पैदा करता है, जो कई किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर चीज़ को पल भर में राख कर देता है।
  • रेडियोएक्टिव फॉलआउट: विस्फोट के बाद, वातावरण में बड़ी मात्रा में रेडियोएक्टिव पदार्थ फैल जाते हैं। यह पदार्थ हवा के साथ मिलकर दूर-दूर तक फैल सकता है और ज़मीन, पानी और खाने को दूषित कर सकता है। इस रेडियोएक्टिव प्रदूषण से कैंसर, जन्मजात विकृतियाँ और कई गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं।
  • ताप और विकिरण: विस्फोट से निकलने वाली अत्यधिक गर्मी और गामा किरणें आस-पास के क्षेत्रों को जला सकती हैं और जीवित प्राणियों के लिए तुरंत मौत का कारण बन सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए ज़मीनी स्तर पर डटी पंजाब सरकार

यहां से शेयर करें