नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बीच खलबली मची हुई है। पहले थाना सेक्टर-20 में प्रभारी मनोज पंत व तीन पत्रकारों की घूस लेते हुए गिरफ्तारी और उसके बाद आबकारी विभाग के सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
अब सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम निशांक शर्मा पर गाज गिरी है। निशांक शर्मा को सीबीआई ने उनके घर से उठाया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। यह पूछताछ 126 करोड़ रुपए के घोटाले में जांच पड़ताल से संबंध में की गई बताया।
सीओ निशांक शर्मा पूर्व आईएएस पीसी गुप्ता द्वारा की गई गड़बड़ी के संबंध में जांच कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने कई तथ्यों को छुपाया लेकिन सीबीआई जांच पड़ताल करते हुए सही तथ्यों तक जा पहुंची। हालांकि सीबीआई में एक दहेज हत्या के मामले में भी सीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कोट गांव में रहने वाली गुड्डी की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद कोतवाली दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तत्कालीन सीओ रहते वक्त इस मामले में भी निशांत शर्मा ही जांच कर रहे थे।