Dadri News: ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए यथार्थ हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों पत्रकारों की संपूर्ण जांच की गई। यह शिविर हर वर्ष की भांति इस बार भी डॉक्टर अश्वनी कंसल एवं डॉक्टर गुल मोहम्मद के सौजन्य से लगाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर अश्वनी कंसल ने कहा कि पत्रकार कठिन परिश्रम और निरंतर कार्य के चलते अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देते हैं, जिससे भविष्य में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद पत्रकारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसमें समय पर भोजन और आराम करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में स्वास्थ्य जांच से पत्रकार और अधिक जोश के साथ अपनी सेवाएं दे सकेंगे। महासचिव सचिन शर्मा ने डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि यथार्थ हॉस्पिटल हर साल बिना शुल्क लिए पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच करता है, जो सराहनीय है। अध्यक्ष कैलाशचंद सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी इस पहल के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने जापान में, भारत की आर्थिक प्रगति और स्थिरता पर दिया जोर

