दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी जापान पहुंचे

PM Modi Visit Japan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शुक्रवार सुबह 2 दिन के जापान दौरे पर पहुंचे हैं। बतौर प्रधानमंत्री यह मोदी की 8वीं जापान यात्रा है। स्थानीय कलाकारों ने टोक्यो के होटल में उनका गायत्री मंत्र से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। खासतौर से व्यापार के दृष्टिकोण से।
15वें भारत-जापान वार्षिक समिट में होंगे शामिल
पीएम मोदी यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक समिट में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। उन्होंने रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा कि इस दौरे के मकसद भारत और जापान के बीच खास रणनीतिक और ग्लोबल साझेदारी को मजबूत करना है। जापान के बाद वे 31 अगस्त को चीन पहुंचेंगे।

 

Read Also: कानून की दुहाई और बायर्स की लुटाई, जेपी इंफ्राटेक के होम बायर्स का छलका दर्द, अब एनसीएलटी में इस दिन होगी सुनवाई

यहां से शेयर करें