बार एसोसिएशन ने मनाई सम्राट मिहिर भोज जयंती

Noida News: बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सभागार में मंगलवार को गुर्जर प्रतिहार वंश के महान सम्राट मिहिर भोज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सम्राट मिहिर भोज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट ने की। उन्होंने कहा कि कोई भी महान व्यक्ति किसी एक समाज या वर्ग तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह पूरे देश और दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत होता है। सम्राट मिहिर भोज ने आठवीं से ग्यारहवीं शताब्दी तक विदेशी आक्रांताओं से देश की रक्षा की और भारतीय संस्कृति, कला व मंदिर निर्माण को संरक्षित किया। उनका साम्राज्य कश्मीर से गुजरात और बंगाल से कर्नाटक तक फैला था। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट ने किया। इस दौरान चरण सिंह भाटी, सूर्य प्रताप, मांगे राम भाटी, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, के.के. भाटी, सुशील शर्मा, सुन्दर भाटी, अमित भाटी, मोहित भाटी, सागर शर्मा समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: साइबर पुलिस की तत्परता, ठगी के शिकार व्यक्ति को लौटे 3.63 लाख  

यहां से शेयर करें