Greater Noida News: मानसून ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं बरसाती मौसम बीमारियों की संख्या भी तेजी से बढ़ा रहा है। शहर के अस्पतालों में फ्लू, डायरिया और फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के इंटर्नल मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने बताया कि ओपीडी में पहुंचने वाले करीब 40-45% मरीज डायरिया और वायरल बुखार से पीड़ित हैं। वहीं 20-25% मरीजों में त्वचा संबंधी फंगल संक्रमण और शेष में गले का इंफेक्शन व पाचन संबंधी परेशानियां देखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बरसात में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले लगभग डेढ़ से दो गुना बढ़ जाती है। डॉ. त्यागी के अनुसार, राहत की बात यह है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार डेंगू और मलेरिया के मामले कम दर्ज हुए हैं। बावजूद इसके लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
डॉ. त्यागी ने कहा कि बाहर का बासी या लंबे समय तक रखा भोजन न खाएं, सलाद को छीलकर ही खाएं। हाथ धोने की आदत डालें और केवल साफ, फिल्टर किया हुआ या उबला पानी ही पिएं। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, आसपास पानी जमा न होने दें। बारिश में भीगने से बचें, छाता या रेनकोट का इस्तेमाल करें। पैरों को फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए रबर या प्लास्टिक के फुटवियर पहनें।
यह भी : पढ़जापानी राजदूत का गुजराती भाषण, हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, जीता गुजरातियों का दिल

