Noida Authority News: सेक्टर-31 स्थित प्राधिकरण के एलआईजी फ्लैटों में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कमरे की छत अचानक गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना पर महाप्रबंधक सिविल एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, उपमहाप्रबंधक सिविल और वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-2 ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि जर्जर छत पर तीन पानी की टंकियां रखी हुई थीं। लगातार बारिश और टंकियों के दबाव के चलते छत भरभराकर गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-31 में करीब 128 ईडब्ल्यूएस जनता फ्लैट बने हुए हैं, जिनमें से अधिकांश जर्जर हालत में हैं। भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए प्राधिकरण ने इन भवनों को खाली करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण ने निवासियों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए समय रहते फ्लैट खाली करें।
नोएडा प्राधिकरण के एलआईजी फ्लैट की छत गिरी, अधिकारियों ने जर्जर भवनों को खाली करने के दिए आदेश

