इको विलेज 2, में डॉग्स लवर्स और निवासियों के बीच झड़प, नेहा शर्मा पर लगा गाली गलौज का आरोप, पढ़िये पूरी ख़बर

Noida/Greater Noida News: ईको विलेज 2 के एक निवासी दुष्यंत शर्मा ने चेरी काउंटी चौकी में दर्ज अपनी शिकायत पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने और अपने परिवार को झूठे मामलों में फँसाने की धमकियाँ मिलने का serious आरोप लगाया है।

घटना का तार पिछले दिनों एक विवाद से जुड़ा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, ईको विलेज 2 टावर सी-8, फ्लैट 804, डिम्पल शर्मा और उनकी सुपुत्री नेहा शर्मा आए दिन लोगो को साथ लड़ती झगड़ती रही है, गाली गलौज पर उतारू हो जाती है। ये दोनों महिलाये छोटे बच्चों बुजुर्गों और पुरुषों के साथ गाली गलौज करती है। ये टेनेंट है मकान के मालिक सुमित से भी शिकायत की गई है लेकिन उनका रवैया भी ढीला ही दिख रहा है।
इस महिला के ऊपर पहले भी गाली गलौज करने का आरोप लगा है।
स्थानीय निवासी अंचल जैन के मुताबिक, नेहा शर्मा सोसाइटी में आवारा कुत्तो को खाना खिलाती है जिसकी वजह से वहा पर रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पद रहा है। आगे बताते है की कुछ समय पहले इनके बच्चो को इन आवारा कुत्ते नो काट लिया था। इन्होंने नेहा शर्मा को बहुत बार समझाने की कोशीश की लेकिन वो हर बार गाली गलौज पर उतर आती है , जिसकी लिखित शिकायत भी मेंटेनेंस ऑफिस में की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत कल, 24 तारीख को चेरी काउंटी पुलिस चौकी में लिखित में दर्ज कराई। हालाँकि, अगले 24 घंटों बाद भी उनकी शिकायत पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई और न ही विपक्षी पक्ष के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है।

इसके उलट, शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी पक्ष की ओर से उन्हें और उनके परिवार को झूठे मामलों में फँसाने की धमकियाँ दी जा रही हैं, जिससे उनके परिवार में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने और न्याय सुनिश्चित करने की माँग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो कोई और अप्रिय घटना घट सकती है।

इस मामले पर चेरी काउंटी चौकी के एसएचओ प्रदीप कुमार से टिप्पणी लेने प्रयास किया गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिल सका। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जाँच का आश्वासन दिया है।

चेरी काउंटी चौकी के एसएचओ प्रदीप कुमार ने भी नेहा शर्मा को समझाया की आप पुलिस चौकी में भी बैठ कर मेरे साथ भी बत्तमीजी से पेश आ रही है अगर आपका बर्ताव ऐसा ही रहा तो आगे चल कर आपको काफ़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा।

 

यहां से शेयर करें