ghaziabad news साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में जल संकट से जूझ रही इकाइयों को ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट के माध्यम से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत नगर निगम1108 औद्योगिक इकाइयों को नियमित जलापूर्ति कर रहा है, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बल मिला है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में शनिवार को निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में इस प्रोजेक्ट की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को कंप्लीट हुए कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अवैध रूप से जल दोहन करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल, कामाख्या प्रसाद आनंद को निर्देश दिए कि जिन इकाइयों को जलापूर्ति हो रही है, उन्हें निर्धारित शुल्क के आधार पर जल बिल वितरित किए जाएं। इसके साथ ही जिन इकाइयों तक अब तक जलापूर्ति नहीं हो पाई है, उन्हें शीघ्र इस सेवा से जोड़ने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।
बैठक में वीए टेक वेबग लिमिटेड के डायरेक्टर एस. वरदराजन और प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि मोहंती ने रोड रेस्टोरेशन से लेकर शोधित जल की आपूर्ति प्रक्रिया तक की तकनीकी जानकारी दी। साथ ही औद्योगिक इकाइयों के रजिस्ट्रेशन, बिलिंग प्रणाली और राजस्व सृजन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
नगर निगम उद्घाटन समारोह की कर रहा तैयारी
नगर निगम अब इस सफल परियोजना के औपचारिक उद्घाटन समारोह की योजना भी बना रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र में जलापूर्ति करने से जहां उद्योगों को सुचारू संचालन में मदद मिलेगी, वहीं नगर निगम को राजस्व आय में बढ़ोत्तरी भी होगी।
ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट को गाजियाबाद शहर के सतत विकास की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी, जलकल विभाग से आस कुमार समेत अन्य अधिकारी और बॉन्ड कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
ghaziabad news

