दिल्ली सीएम के कार्यक्रम में फिर हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

Rekha Gupta Attack News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शुक्रवार को फिर से हंगामा हुआ। यह घटना गांधी नगर के अशोक बाजार में आयोजित ‘वस्त्रिका 2025’ कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां मुख्यमंत्री थोक रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन के आयोजन में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस दौरान दो व्यक्तियों ने नारेबाजी कर हंगामा मचाने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग के बाहर ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह कार्यक्रम रेखा गुप्ता का जनसुनवाई में हुए हमले के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। बीते बुधवार (20 अगस्त 2025) को सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेश खिमजी सकरिया ने उन पर हमला किया था। इस हमले में मुख्यमंत्री को सिर, कंधे और हाथ में मामूली चोटें आई थीं। पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। जांच में पता चला है कि राजेश ने हमले से पहले मुख्यमंत्री के आवास की रेकी की थी और वह बिना टिकट ट्रेन से राजकोट से दिल्ली आया था।

गांधी नगर के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद हर्ष मल्होत्रा, विधायक अरविंद सिंह लवली, पार्षद और गांधी नगर मार्केट के व्यापारी मौजूद थे। हंगामे के बावजूद कार्यक्रम निर्बाध रूप से चला। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आपकी मुख्यमंत्री न कभी डरेगी, न थकेगी और न हारेगी। जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूँगी।”

जांच में नए खुलासे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश खिमजी के मोबाइल से कई अहम नंबर मिले हैं, जिनसे वह हमले से पहले और बाद में संपर्क में था। दिल्ली पुलिस ने उसका फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और कॉल डिटेल्स के आधार पर दस लोगों को निगरानी में लिया गया है। राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया गया है, जिस पर उसे पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी।
राजेश ने पूछताछ में दावा किया कि वह पशु प्रेमी है और सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को शेल्टर में रखने के फैसले से नाराज था। उसने यह भी कहा कि उसे सपने में शिवलिंग के पास एक कुत्ता दिखा, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस इन दावों को भटकाने की कोशिश मान रही है और हमले की असल वजह तलाश रही है।

सुरक्षा में बढ़ोतरी
हमले के बाद केंद्र सरकार ने रेखा गुप्ता की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है। उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसमें 22-25 सशस्त्र CRPF कमांडो 24×7 तैनात रहेंगे। उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में अब पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी मौजूद रहेंगे।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं, दावा करते हुए कि पुलिस हमले के सीसीटीवी फुटेज को छिपा रही है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP नेता आतिशी ने हमले की निंदा करते हुए हिंसा को लोकतंत्र में अस्वीकार्य बताया है।

रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि वह अपने जनसुनवाई कार्यक्रम को हर विधानसभा क्षेत्र में जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का हर पल दिल्ली को समर्पित है। मैं किसी भी चुनौती से नहीं डरूंगी।”

यह भी पढ़ें: टिकटॉक बनी वजह, ब्रिटेन में सैकड़ों नौकरिया पड़ी खतरे में, एआई आधारित पुनर्गठन का असर

यहां से शेयर करें