विधायक ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, हर गांव, मोहल्ले तक विकास कार्य पहुँचाना लक्ष्य

Noida News: दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने नगर पंचायत दादरी क्षेत्र में 234 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र सहित फेस-1 में 40 लाख और फेस-2 में 34 लाख रुपये (कुल 74 लाख) की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा के हर गांव, कस्बे और मोहल्ले तक विकास कार्य पहुँचाना उनका लक्ष्य है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और सही लाभ दिलाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में आगे भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाए जाएंगे और दादरी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, पार्टी पदाधिकारियों, नगर पंचायत प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विशेष रूप से गीता पंडित (नगर पालिका अध्यक्ष), राजीव सिंघल (नगर अध्यक्ष भाजपा), एच.के. शर्मा, सतीश भाटी, सुनील चावड़ा, अभिषेक कौशिक (महामंत्री भाजपा), ईश्वर भाटी, नीरज राव, श्रीमती कविता, सीमा, आर.के. चौधरी, ज्ञान सिंह रावल, रामनिवास विधूड़ी, संचित नागर, अक्षय शर्मा, निकिता (विनीत), धर्मसिंह भाटी, जयराम भाटी, रामकरण भाटी, जयकरण, राजेंद्र कटारिया, प्रकाश कटारिया, जतनपाल भाटी, भागवत भाटी (प्रधान), प्रेम राम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन, सांसद ने किया फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित ऐसे कार्यक्रम मीडिया कर्मियों के लिए प्रेरणादायी

यहां से शेयर करें