सभापति मनीष असीजा ने प्रथम उप समिति की बैठक को किया संबोधित

ghaziabad news उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच समिति की वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक का वीरवार को दुर्गावती सभागार में आयोजन किया गया।
सभापति मनीष असीजा ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता को लोक कल्याण है।
उन्होंने कहा कि जनता के कर से जमा धन का उपयोग जनता के हित में किया जाना चाहिए और इसके निस्तारण में कोई बाधा सहन नहीं की जाएगी।
सभापति ने कहा कि जनपद के अधिकारियों के विकास कार्य सराहनीय हैं, जिन्होंने जिले में विकास की गति को तेज किया है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम के नवाचारों प्लास्टिक मुक्ति, ई-वी चार्जिंग स्टेशन, गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण, जन शिकायत निवारण ऐप, सुरक्षा के लिए कैमरा इंस्टालेशन, कूड़ा प्रबंधन में प्रभावी प्रयास और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
अब कर्ज मुक्त हो चुका हैं जीडीए
जीडीए सचिव राजेश सिंह ने जीडीए के वित्तीय स्थिति और विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जीडीए अब कर्ज मुक्त हो चुका है और हरनंदी पुरम टाउनशिप, नार्दन पेरिफेरल परियोजना, मधुबन बापूधाम योजना, कन्वेंशन सेंटर, रामायण थीम पार्क समेत अन्य कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल  एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी विभिन्न विभागीय योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट समिति को प्रस्तुत की।
उन्होंने वर्ष 2020-21 से लेकर 2024-25 तक के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें