meerut news उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एस.एन. साबत की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार मेरठ में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना रहा।
अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पीईटी आगामी 6 व 7 सितम्बर 2025 को प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में कराई जाएगी। बैठक में परीक्षा की तैयारियों पर बिंदुवार समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डॉ. साबत ने नोडल अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा निर्देशिका का गहन अध्ययन कर उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी स्तर पर समयबद्धता और सुरक्षा मानकों में चूक न होने पाए। बैठक में यह तय किया गया कि प्रश्न पत्रों के रख-रखाव हेतु कोषागार में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएँगे। साथ ही, परीक्षा से जुड़े प्रत्येक प्वाइंट पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
meerut news
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की होगी सख्त निगरानी
अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों। परीक्षार्थियों के प्रवेश, निकास और चेकिंग की प्रक्रिया पूरी सतर्कता के साथ कराई जाए। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बैठने की सुविधा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, प्रश्न पत्र वितरण व जमा करने की प्रक्रिया आदि सभी तैयारियाँ समय से पूरी की जाएँ। बैठक से पूर्व सर्किट हाउस आगमन पर मा0 अध्यक्ष डॉ. साबत को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके पश्चात एडीजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित भी किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में एडीजी भानु भास्कर, मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरुण खरे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार समेत मेरठ व सहारनपुर मंडल के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, कई अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
meerut news

