Noida News: थाना बादलपुर पुलिस ने मुठभेड़ में महिला की हत्या और लूटपाट के आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रोजा याकूबपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री पुत्र हरपाल सिंह निवासी अलीगढ़, हाल निवासी छपरौला के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने छपरौला गांव में विद्या वर्ल्ड स्कूल के पास रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर आभूषण और मोबाइल फोन लूटे थे। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|
यह भी पढ़ें: प्राधिकरण की कार्यशैली से किसानों में रोष, पुलिस कमिश्नर से मिला किसान प्रतिनिधिमंडल

