Noida News: नोएडा मीडिया क्लब में बुधवार को तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का दूसरा दिन रहा। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में शहरवासी और संभ्रांत लोग पहुंचे, जिन्होंने फोटो जर्नलिस्ट द्वारा विभिन्न मुद्दों और पहलुओं पर खींची गई तस्वीरों का अवलोकन किया। सभी ने फोटो गैलरी में लगी तस्वीरों की सराहना की और आयोजन की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि मीडिया क्लब हर वर्ष *विश्व फोटोग्राफी दिवस* के अवसर पर यह प्रदर्शनी आयोजित करता है, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली-एनसीआर के फोटो जर्नलिस्ट अपनी तस्वीरें प्रदर्शित करते हैं।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन क्लब परिसर में कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। इसमें कवयित्री श्रीमती शिखा दीप्ति, डॉ. उर्वी उदल, कवि डॉ. संजय जैन और मुकेश शर्मा ने अपनी कविताओं का पाठ किया। काव्यपाठ सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महासचिव जे.पी. सिंह और सचिव जगदीश शर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कवि सम्मेलन का संचालन अरुणा त्यागी ने किया। प्रदर्शनी के दौरान भाजपा नेता रविकांत शर्मा, सपा नेता बबलू चौहान, किसान नेता अशोक चौहान, समाजसेवी त्रिलोक शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: प्रो वॉलीबॉल लीग का फाइनल आज, भिड़ेंगे मुजफ्फरनगर लायंस और मथुरा योद्धाज

