विधायक पंकज सिंह ने किया कई गांवों में जनसंवाद, ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

Noida News: विधायक पंकज सिंह ने बुधवार को नोएडा के बहलोलपुर, गढ़ी चौखंडी, निठारी और नयाबांस पंचायत घर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

विधायक ने विशेष रूप से पानी और सीवर की समस्याओं पर जोर देते हुए अधिकारियों से इन्हें जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत सैन्य शक्ति आज विश्व के सामने एक मिसाल है और इस पर हर नागरिक को गर्व होना चाहिए।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक पंकज सिंह लगातार जनता के बीच रहकर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।

जनसंवाद कार्यक्रम में चंदगीराम यादव, राजकुमार चौधरी, अमित त्यागी, मनीष तिवारी, दीनबंधु कुमार, महेश अवाना, गिरिजा सिंह, मिथिलेश प्रधान, चमन अवाना, ओमवीर अवाना, रामनिवास यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राजकीय विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की करें नियुक्ति, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण को लेकर बैठक संपन्न

यहां से शेयर करें