भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का किया स्वागत, किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु कराया अवगत

Noida News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का मंगलवार को नोएडा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत की अगुवाई जिला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अशोक भाटी ने की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, विशेषकर तीनों प्राधिकरणों से जुड़े किसानों के मुद्दों और अन्य किसान समस्याओं से राकेश टिकैत को अवगत कराया। उन्होंने आगामी 26 अगस्त को जेवर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तावित पंचायत की जानकारी भी दी। गुर्जर समाज के लोगों ने राकेश टिकैत को मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, जीत सिंह अवाना, आजाद चौहान, महाराज सिंह अवाना, रणवीर भाटी, अरुण अवाना, सतपाल चौधरी, वीरपाल अवाना, सचिन अवाना व सुभाष भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, कॉम्बिंग के दौरान साथी भी हुआ गिरफ्तार

यहां से शेयर करें